Brain Bridge ये कंपनी बनायेगी सबको अमर।

Brain Bridge,

Brain Bridge

कुछ हि दिनों पहले सोशल मिडिया एक्स ( x ) प्लैटफ़ॉर्म और तमाम सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर एक विडीयो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो इंसान के पूरे सिर को अलग करके उसे दूसरे इंसान के शरीर के सिर के साथ  बदलवा ( Transplant ) किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का प्रतिक्रिया काफी आश्चर्यजनक है।

इस वायरल वीडियो के अनुसार आने वाले भविष्य में इंसान अपने शरीर के बदलाव में चयन कर सकता है और अपने सिर को दूसरे शरीर में ( Transplant ) करवा सकता है और खुद को अमर बनने कि और कदम बढ़ा सकता है।

About Brain Bridge

ब्रेनब्रिज ( Brain Bridge ) जो बायोकेमिकल इंजिनर और न्यूरोसाइंस अमेरिकन स्टार्टअप कंपनी है जो कई वर्षों से ( Human Head Transplant ) तकनीक को गुप्त तरीके से विकसित करने में लगी थी लेकिन अब इसने वर्ष 2024 में अपने सफल होने का प्रमाण लोगों के सामने वीडियो के माध्यम से लाए है।

इनका कहना है कि ये पूरी दुनियां भर में गंभीर शारीरिक बीमारी चरण-4 कैंसर, लकवा, अपाहिज, अल्जाइमर जैसे से जूझने वाले लोगो को एक जिंदगी के जीने के साथ नई शरीर पाने कि उम्मीद मिलेगा। साथ अपने नए शरीर कि इच्छा पाने वाले लोगो को भी इस नई तकनीक से मदद मिलेगी। कुछ हि वर्षो में ये इस तकनीक को लोगों के सामने देखने को मिल सकता है।

इसके प्रभाव

ब्रेनब्रिज ( Brain Bridge ) कंपनी कि आधुनिक तकनिक का प्रभाव एक तरह से लोगो में आशा और एक नई उम्मीद देखने को मिल रहा है रोगी लोग जो कई बीमारी से जूझ रहे है उन्हें इस तकनीक में विश्वास और आश लगा है। उन्हें यकीन है कि भविष्य में इसका अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है।

इलाज कि विधि

इस इलाज कि विधि में सबसे पहले मरीज को मशीन के आगे वाले एक बेड पर लेटा दिया जाता है फिर उसे सबसे पहले एनेस्थीसिया देकर उसे मूर्छित कर दिया जाता है। तब मरीज को बिना कोई नुकसान किए पूरे सिर को आधुनिक तकनीक ( AI ) रोबोट के मदद से निकाल लिया जाता है।

जिससे मरीज का चेतना, बुद्धि, स्मृति पर किसी प्रकार का बाहरी असर नही होता और उसके सिर को बिलकुल सुरक्षित रखा जाता है। फिर दूसरे ऐसे मरीज को चुना जाता है जिसका ब्रेन डेड हो चुका होता है इस दूसरे मरीज के भी सिर को आधुनिक तकनीक ( AI ) रोबोट कि मदद से सिर को शरीर से अलग कर दिया जाता है। और अंत में एक ब्रेन डेड वाले मरीज के शरीर में स्वस्थ मरीज के पूरे सिर को लगा दिया जाता है।

इसी आधुनिक विधि का नाम Human Head Taransplant कहा जाता है। कुछ इसी प्रकार से ब्रेनब्रिज कंपनी अपने मरीजों का इलाज करने का तरीके लोगो के सामने दावा किया है।

भविष्य में संभावनाएं

इस उन्नत तकनीक ब्रेनब्रिज ( Brain Bridge ) को भविष्य में सफलता मिलती है तो वेशक ये बायोकैमिकल इंजिनरिंग क्षेत्र में क्रांति का रूप ले सकती है। इससे होने वाले कई बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे कि उन बीमारी से पीड़ित लोगो को सबसे ज्यादा मदद मिलेगा जो अपने शरीर में कैंसर जैसी अन्य खतरनाक बीमारी को सहन कर रहे है।

अपने शरीर को पूरी तरह खोने वाले एक्सीडेंटल जैसे लोगो को काफी मदद मिलेगा। साथ हि कई ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें अपने शरीर ना पसंद होने के कारण वो अपने नए शरीर में प्रवेश कर सकते है। हालांकि इसके भविष्य में होने वाले परिणाम किसी भी रूप में हो सकते है लेकिन इसके उन्नत तकनीक को देखकर कोई आम इंसान तो यही मानेगा कि हम विज्ञान के क्षेत्र में प्रकृति को चुनौती दे रहे है।

सोशल मिडिया

इस वायरल वीडियो के तथ्य को बिलकुल सत्य मान कर लोगों में कई तनाव और चेष्टा दोनो मौहोल देखने को मिल रहे है। लोगों का कहना है कि ये सिर्फ अमीर व्यक्ति के लिए संभव है इसका जरुरत तो कई लोगों को है लेकिन इससे किसी गरीब व्यक्ति का ( Head Transplant ) संभव नही होगा क्योंकि इसका इलाज काफी महंगा होगा।

हालांकि ब्रेनब्रिज कंपनी के तरफ़ से इस सर्जरी में होने वाले खर्चे पर किसी प्रकार का प्रतिक्रिया अबतक देखने को नही मिला है। कई लोगों का का मानना है ये प्रकृति के नियम के विरुद्ध है और भगवान के बनाए चीजों से छेड़छाड़ नही करना चाहिए। इसी प्रकार के लोगो के अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रहे है।

निष्कर्ष

कुल मिलाके हम देखे तो ब्रेनब्रिज ( Brain Bridge ) एक अदभुद तकनीक है जो इंसानों के बीच एक नई प्रकार का उम्मीद बनकर सामने आया है  इस नई और आधूनिक तकनीक से लोगो को काफी सुविधा देखने को मिलेगा कैंसर, लकवा, अपाहिज, और ऐसे तमाम बीमारी जो इंसान के शरीर से नही छूटता और एक जख्म कि तरह दर्द देते रहता है इन सबसे छुटकारा देखने को मिल सकता है। इसके आने भविष्य में प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है ये इसी धारणाएं के अनुसार उम्मीद से काफी ज्यादा विकास भी कर सकते है लेकिन इस बात निर्णय आने वाला भविष्य में हि देखा जा सकता है।

Leave a Comment