Sora Ai Tool से फायदे या नुकसान? 2024

WhatsApp Image 2024 05 21 at 10.33.57 AM

SORA Ai

Sora जैसे क्रान्तिकारी Ai टूल पूरी मनुष्य जाति को काफी चीजों में मदद प्रदान करने वाले है जिससे आसानी से सबका फायदा हो सकता है। कई ऐसे समाज में परिवारों में, दोस्तो में, व्यवसाय में, शिक्षा में, वैज्ञानीक दृष्टि कोण में, मनोरंजन में, फिल्म जगत में, कलाएं में। हर इस तकनीक से जुड़े क्षेत्र में इस Ai टूल का इस्तेलमाल किया जा सकता है। जहां इस नई तकनीक के अनेकों फायदे बताए जा रहे है ठिक इसका उल्टा इस नई तकनीक कि वजह से कई क्षेत्र में, कई प्रकार के होने वाले


नुकसान भी देखने को मिलेंगे। आने वाले कुछ हि वर्षों में इससे होने वाले प्रभाव का परिणाम हमे देखने को मिल सकते है। क्योंकि इस तकनीक को Open Ai कंपनी द्वारा काफी तेजी से विकसित किया जा रहा है और इसके साथ लोगों में बढ़ते इसके प्रसिद्धि जो इस बात का प्रमाण दे रही है कि इस टूल का लोगो के जीवन में एक अहम भूमिका होने वाली है। इस कारण हम कह सकते है कि इसके प्रभाव हमे जल्द हि कुछ हि वर्षों के अंदर देखने को मिल सकते है।

    OPEN AI SORA    

वास्तव में ये पूरी दुनियां के लिए तकनीकी क्षेत्र में एक बहुत हि बड़ा क्रान्ति है अबतक इंटरनेट, सॉफ़्टवेयर जगत में कुछ इस प्रकार के आचनक से बदलाव आजतक नही देखने को मिले है। वर्ष 2024 के फरवरी के महीने में कंपनी Open Ai ने एक और ऐसे तकनीक को विकसित किया है जिसने पूरे मनुष्य जाति को कई वर्ष आगे कि ओर होने कि आकांक्षा देती हुई प्रतीत हो रही है।

सबसे पहले इस कंपनी ने एक Chat Gpt नामक Ai टूल का निर्माण किया जिसने इंटरनेट के जगत में सबसे जल्दी एक मिलियन यूजर के रिकॉर्ड बनाए। Chat Gpt, Ai टूल जो वास्ताव में लोगो से पूछे गए सवालों का हल कुछ हि सेकेंडो में यूजर के सामने टेक्स्ट के रूप में सामने दे देता है। इसकी इंटेलिजेंस एक आम आदमी से कई गुणा अधिक है। लोगों के जटिल से जटिल जैसे सवालों के हल को बड़े आसानी से ये टूल कर देती है इस कारण इस कंपनी के साथ लोगो का विश्वास काफी तेजी से बढ़े है।

SORA

Open Ai ने अपनी एक और नई तकनीक का निर्माण किया जिसका नाम SORA रखा गया है। ये इस कंपनी के द्वारा निर्माण किया गया दूसरा Ai टूल है। जिसे Text To Video जेनरेट करने के लिए बनाया गया है। इस तकनीक पर लगभग दो वर्षों से विकसित किया जा रहा था लेकिन पिछले एक वर्ष तक इसके परिणाम कुछ खास देखने को नही मिले। लेकिन हाल हि शुरुआती 2024 के फरवरी के महीने में इस चीज को इतना ज्यादा विकसित किया गया जिसके परिणाम सबके होश उड़ा देने वाले थे।

इस तकनीक के शुरुआती दौर में Text To Video जेनरेट करने पर घटिया सी क्वॉलिटी देखने को मिल रहे थे लेकिन हाल हि में बढ़ाए गए उन्नत तकनीक के साथ SORA Ai टूल में अपडेट दिया गया अब इस टूल का उपयोग करके ऐसे कमाल के और खूबसूरत जैसे दिखने वाले वीडियो जेनरेट किया जा रहा है माने कि आप किसी लाखों करोड़ों के कैमरे कि मदद से वीडियो बनाए गए हो।

आपको सबसे पहले SORA कि वेबसाईट पर अपने ईमेल अड्रेस के द्वारा खुद को लॉग इन करना होगा फिर वहां बताए गए विकल्प में आपको Text To Video जेनरेट वाले विकल्प का चयन करना होगा वहां आप अपने दिमाग से कुछ Text के रूप में लिख सकते है

जैसे: एक खुबसुरत सी सुंदर लड़की जो एक गार्डन में ब्लू कलर कि ड्रेस पहन के टहल रही है। मात्र इतने भर लिखने के बाद हि आप जेनरेट पर बटन दबाने के बाद आपको उसी प्रकार के वीडियो काफी अच्छी क्वॉलिटी में देखने को मिलेगा। कुछ इस प्रकार आप भी बड़े हि आसानी से इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है।

SORA टूल के फायदे

इस टूल से कई लोगो को कई क्षेत्र में फायदे देखने को मिलेंगे। सबसे ज्यादा बदलाव और फायदे फ़िल्म जगत में देखने को मिलेंगे क्योंकि एक फ़िल्म के एक 1 मिनट कि परफेक्ट तरीके से शूट करने के लिए कई लोगो का मेहनत लगता है, एक नया सेटअप बनाने कि जरुरत परती है, काफी ज्यादा महंगे कैमरे का इस्तेमाल करना पड़ता है, अभिनेता,अभिनेत्री तथा पृष्ठभूमिका के लिए कई लोगो का जरुरत पड़ता है।

इन सारी जरूरतों को पूरा करने में कई गुणा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है। लेकिन इन सारी खर्चों से काफी ज्यादा कम पैसे में SORA टूल वीडियो जेनरेट कर देती है। इसके बाद कई मेहनत करने वाले Graphic Designer का काम मात्र अपने जरुरत का डिजाइन लिखने के बाद बन जायेंगे। इस नई तकनीक कि मदद से अब हर कोई इंसान अपनी छुपी हुई क्रिएटिविटी और कल्पना का इस्तेमाल करके अपने हुनर में निखार ला सकते है। व्यवसाय और शिक्षा में एक नई तरह कि बदलाव होंगे जो प्रोजेक्ट के रूप में होंगे।

अक्सर बिजनेस और शिक्षा के क्षेत्र में किसी दूसरे व्यक्ति को अपने दिमाग में चल रहे आइडिया को समझाने में समस्या होता है। लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल करके अपने दिमाग में चल रहे आइडिया को किसी भी व्यक्ति के सामने आसानी से दिखा और समझा सकता है। साथ साथ Youtube तथा अन्य Content Creator को भी सबसे ज्यादा मदद मिलेगा क्योंकि अक्सर कई बार Content Creator के दिमाग में चल रहे Videos Clips ढूंढने पर भी नही मिलते लेकिन अब वो अपनी मनपसंद के अनुसार किसी तरह के वीडियो को बना सकते है।

 SORA टूल के नुकसान

इस नई तकनीक के जितने फायदे है तकरीबन उनके आधे हिस्से तक नुकसान भी देखने को मिल सकते है। सबसे ज्यादा घबराहट फ़िल्म जगत में देखने को मिल सकता है क्योंकि अगर पूरी फ़िल्म इसी टूल कि मदद से बनाया जाए तो फ़िल्म मे काम करने वाले सारे व्यक्ति को अपना रोजगार खोना पर सकता है। दूसरा ख़बर ऐसा है कि एक Graphic Designer को भी अपने JOB खोने का डर है। एक बेहतरीन PHOTOGRAPHER को भी अपने नौकरी खोने का घबराहट देखने को मिल सकता है।

कुल मिलाके ठिक से अनुमान लगाया जाए तो हमे इस नई तकनीक के ज्यादा क्षेत्र में फायदे देखने को मिलते है। इस टूल कि वजह से कई क्षेत्र में घबराहट भी देखने को मिलते है लेकिन ऐसा भी हो सकते है और कई क्षेत्र में नई नौकरियों देखने को मिल सकते है।

Leave a Comment